इतनी बदल गई है फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' का किरदार निभानेवाली हर्षाली मल्होत्रा, फोटोज देखकर हो जाएंगे हैरान!
बॉलीवुड एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ने बाल कलाकार के रूप में बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल की. सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में वो मुन्नी के किरदार में नजर आईं थी.
Harshaali Malhotra Transformation Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ने बाल कलाकार के रूप में बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल की. सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में वो मुन्नी के किरदार में नजर आईं थी. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था और साथ ही उनके काम की जमकर प्रशंसा की गई. साल 2008 में जन्मीं हर्षाली ने 7 साल की उम्र में फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (2015) में काम किया था.
हैरानी की बात ये है कि जिस हर्षाली को हमने फिल्म में देखा था वो पर्सनालिटी के मामले में वर्तमान में काफी बदल गई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.
हाल ही में हर्षाली ने दिवाली और भाई दूज का त्यौहार मनाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर उन्होंने शेयर की है. ये फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.
इन्हें देखकर फैंस के लिए भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि ये वहीं हर्षाली जिन्हें फिल्म में हमने उनके मासूम और क्यूट अंदाज में देखा था.