बॉलीवुड एक्टर रतन चोपड़ा का कैंसर के चलते हुआ निधन, आर्थिक तंगी से थे बेहद परेशान

बॉलीवुड एक्टर रतन चोपड़ा का कैंसर के चलते निधन हो गया है. साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म 'मोम की गुड़िया' में वो लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में वो एक्ट्रेस तनुज के साथ नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब के मलेर कोटला स्थित अपने पुश्तैनी मकान पर उन्होंने अपना देहत्याग किया.

रतन चोपड़ा (Photo Credits: Youtube)

बॉलीवुड एक्टर रतन चोपड़ा (Ratan Chopra) का कैंसर (Cancer) के चलते निधन (Demise) हो गया है. साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म 'मोम की गुड़िया' (Mom Ki Gudiya) में वो लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में वो एक्ट्रेस तनुज के साथ नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब के मलेर कोटला स्थित अपने पुश्तैनी मकान पर उन्होंने अपना देहत्याग किया. वो कैंसर की बिमारी से जूझ रहे थे और साथ ही आर्थिक तंगी से परेशान थे. इसी के चलते वें समय पर अपना उपचार भी नहीं करा पा रहे थे.

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें दो वक्त के खाने के लिए कभी तो मंदिर या कभी गुरुद्वारे में लगने वाले लंगर का सहारा लेना पड़ता था. वें पंचकुला के सेक्टर 26 में एक किराए के मकान में रह रहे थे. उनकी गोद ली हुई बेटी अनीता ने मीडिया से उनके निधन के खबर की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: आमिर खान के स्पॉटबॉय अमोस का हार्ट अटैक के चलते हुआ निधन, एक्टर करीम हाजी ने दी जानकारी

बताया जाता है कि रतन चोपड़ा का असली नाम अब्दुल जब्बार खान था और 'मोम की गुड़िया' फिल्म करने के बाद उन्हें कई सारी फिल्मों के ऑफर मिले थे. इनमें लोफर, आया सावन झूम के और जुगनू पॉपुलर फिल्में शामिल हैं. लेकिन उन्होंने इन सभी फिल्मों के लिए मना कर दिया था. बाद में पूछे जाने के बाद उन्होंने बताया कि उनके परिवार को इस बात का पता नहीं है कि वो फिल्मों में काम करते हैं.

उनकी पहली फिल्म की रिलीज के बाद उनकी दादी काफी नाराज हो गई थी और इस वजह से उन्होंने फिल्मों में काम करने का अपना इरादा बदल दिया था.

Share Now

\