एक्टर किरण कुमार की तीसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव, क्वारंटाइन में है पूरा परिवार
बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार ने कोरोना वायरस को मात देते हुए इससे अपनी जंग जीत ली है. उनकी तीसरी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन अब भी वो अपने घर के एक कमरे में आइसोलेशन में रह रहे हैं और इसी के साथ उनका परिवार भी क्वारंटाइन में है.
बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार (Kiran Kumar) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देते हुए इससे अपनी जंग जीत ली है. उनकी तीसरी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन अब भी वो अपने घर के एक कमरे में आइसोलेशन (Isolation) में रह रहे हैं और इसी के साथ उनका परिवार भी क्वारंटाइन (Quarantine) में है. किरण कुमार ने बताया कि फिलहाल उनकी तबीयत पहले से बेहतर है.
कुछ ही दिनों खबर आई थी कि किरण कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसके बाद उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया वहीं उनके पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया था. किरण कुमार ने अब मीडिया को बताया कि उनका परिवार भी सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कर रहा है. आइसोलेशन में रहकर उन्हें बोरियत महसूस हुई थी और इसके अलावा उन्हें और कोई परेशानी नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर के घर काम करने वाले दो लोग कोरोना पॉजिटिव
किरण अपने इस फ्री टाइम को ओटीटी कंटेंट देखकर और साथ ही योग करके बिता रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए उन्होंने सभी नियमों का पालन किया था जिसके बावजूद उन्हें ये बिमारी हुई.
आपको बता दें कि किरण कुमार के अलावा बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर, प्रोड्यूसर करीम मोरनी, उनकी बेटी जोया मोरानी और शजा मोरानी भी कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव पाई गईं थी. लेकिन समय से उपचार के बाद ये सभी स्वस्थ होकर घर लौट आए.