Kangana Ranaut: कंगना रनौत के मुंबई स्थित दफ्तर को ध्वस्त करने की तैयारी में BMC, एक्ट्रेस ने Video शेयर करके लगाया आरोप
इसी बीच कंगना ने ट्वीटर के माध्यम से वीडियो शेयर जानकारी दी है कि उनके मुंबई ऑफिस पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के कुछ लोग पहुंचे हैं और बेवजह की जा रही कार्रवाई कर रहे हैं.
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सुशांत सिंह राजपूत केस, बॉलीवुड माफिया, नेपोटिज्म और बॉलीवुड के ड्रग एंगल पर बेबाक होकर अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं. कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच ज़ुबानी जंग बढ़ती जा रही है. इसी बीच कंगना ने ट्वीटर के माध्यम से वीडियो शेयर करते हुए बीएमसी के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा, 15 साल से मेहनत से कमाए ऑफिस को ध्वस्त करने के तैयारी में हैं बीएमसी.
कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक ट्वीटर के माध्यम से अपनी ऑफिस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फ़िल्म निर्माता बनूँ मेरा अपना खुद का ऑफ़िस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है, आज वहाँ अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं." यह भी पढ़े: Kangana Ranaut to Get Y- Level Security: कंगना रनौत को दी जाएगी Y श्रेणी की सुरक्षा, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर गृहमंत्री अमित शाह को कहा-धन्यवाद
बता दें कि कंगना ने बॉलीवुड ड्रग लिंक में एनबीसी की मदद करने के लिए मुंबई पुलिस पर अविश्वास दर्शाते हुए हिमाचल प्रदेश की सरकार से सुरक्षा मांगी. वहीं कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान स्थित काश्मीर से की. जिस पर कंगना को बॉलीवुड सलेब्स के साथ साथ शिवसेना नेता संजय राउत की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. संजय राउत ने मुंबई में नहीं आने की धमकी दी. जिस पर कंगना ने पलटवार करते हुए कहा था कि मुंबई किसी के बाप की नहीं है. इसके बाद कंगना ने चैलेंज दिया था कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और इसके लिए आज हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा भी मुहैय्या करा दी.