Birthday Special: जब लता मंगेशकर की हत्या की रची गई थी साजिश, 56 साल पहले दिया गया था स्लो प्वॉइजन

लता मंगेशकर की आवाज में हर गाना सुरीला लगता है. उन्होंने अपनी गायकी से न जाने कितनी बार दर्शकों के दिल जीते हैं. आज भी ऐसा कोई सिंगर नहीं हैं जिसकी तुलना लता जी से की जाए.

लता मंगेशकर (Photo Credits : File Image )

लता मंगेशकर की आवाज में हर गाना सुरीला लगता है. उन्होंने अपनी गायकी से न जाने कितनी बार दर्शकों के दिल जीते हैं. आज भी ऐसा कोई सिंगर नहीं हैं जिसकी तुलना लता जी से की जाए. लता मंगेशकर आज अपना 89वां जन्मदिन मना रही हैं और उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताएंगे जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. आज से तकरीबन 56 साल पहले लता जी को मारने की कोशिश की गई थी. जी हां, उन्हें धीमा जहर दिया गया था. इस वजह से उनकी तबियत काफी ख़राब हो गई थी. आइए जानते हैं पूरे किस्से के बारे में :-

दरअसल, इस बात का जिक्र पद्मा सचदेव की किताब 'ऐसा कहां से लाऊं' में किया गया है. लता जी को 33 साल की उम्र में मारने की कोशिश की गई थी. यह घटना सन 1962 की है. जब लता जी सुबह उठी तो उनके पेट में दर्द होने लगा और बाद में उन्होंने उल्टियां भी की. डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन दिया लेकिन इसके बावजूद भी वह ठीक न हो सकी. बाद में यह पता चला कि उन्हें धीमा जहर दिया गया था. तकरीबन 10 दिन बाद उनकी तबियत में सुधार आया पर तब भी उनको काफी कमजोरी महसूस होती थी. तीन महीने तक उन्होंने कोई भी गाना नहीं गया था.

जब यह किस्सा हुआ, उसके तुरंत बाद लता जी का नौकर फरार हो गया था. उसने अपनी बची हुई सैलरी भी नहीं ली थी. इस घटना के बाद से ही लता जी काफी सतर्क रहने लग गई.

Share Now

\