Biopic on Vishwanathan Anand: चेस मास्टर विश्वनाथन आनंद के जीवन पर बनेगी बायोपिक फिल्म, 'जीरो' डायरेक्टर आनंद एल राय करेंगे निर्देशन

भारत के मशहूर चेस ग्रैंड मास्टर कहलाने वाले विश्वनाथन आनंद के जीवन को जल्द ही बड़े पर्दे पर पेश करने की तैयारी की जा रही है. फिल्म 'जीरो' के निर्देशक आनंद एल राय जल्द ही विश्वनाथन आनंद पर एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रही हैं जिसकी घोषणा आज सोशल मीडिया पर कर दी गई है.

विश्वनाथन आनंद और आनंद एल राय (Photo Credits: Instagram)

Biopic on Vishwanathan Anand: भारत के मशहूर चेस ग्रैंड मास्टर कहलाने वाले विश्वनाथन आनंद के जीवन को जल्द ही बड़े पर्दे पर पेश करने की तैयारी की जा रही है. फिल्म 'जीरो' के निर्देशक आनंद एल राय (Anand L Rai) जल्द ही विश्वनाथन आनंद पर एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रही हैं जिसकी घोषणा आज सोशल मीडिया पर कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आनंद एल राय के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म का निर्माण वो महावीर जैन के साथ मिलकर करने जा रहे हैं.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आज ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. ट्विटर पर ये जानकारी सामने आने के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं और उनकी जीवनी को फिल्म के माध्यम से देखने का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म की कास्ट को लेकर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: Fact Check: Ratan Tata की बायोपिक फिल्म में R Madhavan निभाएंगे उनका मुख्य किरदार? जानें वायरल खबर की सच्चाई

उल्लेखनीय है कि विश्वनाथन आनंद चेस के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं जिन्होंने एक नहीं बल्कि 5 दफा ये खिताब जीता है. उन्हें 1991-92 में राजीव गांधी खेल रत्ना का पुरस्कार भी दिया जा चूका है. अब उनकी कहानी को बॉलीवुड फिल्म के माध्यम से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा.

बॉलीवुड में अब तक खेल से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों पर फिल्म देखी जा चुकी है जिसमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, मिल्खा सिंह, मैरी कॉम, गीता फोगाट समेत अन्य हस्तियां शामिल हैं.

Share Now

\