सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने कूपर अस्पताल पहुंची बिहार पुलिस टीम को नहीं मिली जानकारी- रिपोर्ट्स

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच काफी तनातनी देखी जा रही है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि बिहार पुलिस की टीम सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंची थी.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case Update: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और बिहार पुलिस (Bihar Police) के बीच काफी तनातनी देखी जा रही है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि बिहार पुलिस की टीम सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) लेने मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंची थी. लेकिन उन्हें जानकारी नहीं मिल पाई. सुशांत से संबंधित ये अहम जानकारी क्यों नहीं मिल पाई इसकी वजह नहीं बताई गई है. लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि पुलिस को अस्पताल से खाली हाथ लौटना पड़ा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की है. उल्लेखनीय है कि इस केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वो बिहार पुलिस के साथ सहकार्य नहीं कर रही है. हाल ही में बिहार पुलिस का एक वीडियो सामने आया था जिसमें मुंबई पुलिस उन्हें गाड़ी तक ले जाती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: सीएम उद्धव ठाकरे के तेवर सख्त, बोले-सुशांत मसले को बिहार और महाराष्ट्र के बीच का झगड़ा ना बनाएं, किसी के पास सबूत है तो हमें लाकर दें

वीडियो के वायरल होने के बाद आरोप लगाया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस की टीम को मीडियाकर्मियों से बात करने नहीं दी तथा धक्काबुक्की भी की.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने SC में दायर की कैविएट, एक्टर के खाते की जांच करने मुंबई स्थित बैंक पहुंची बिहार पुलिस

इस केस को लेकर मुंबई और बिहार की पुलिस की बीच चल रही खींचातानी पर बयान देते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा था कि बिहार पुलिस द्वरा निष्पक्ष जांच में मुंबई पुलिस बाधा डाल रही है. बीजेपी को लगता है कि इस केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए."

Share Now

\