Bigg Boss OTT 2: Nawazuddin Siddiqui की पूर्व पत्नी Aaliya Siddiqui ने बिग बॉस ओटीटी में आने के लिए तलाक को बताया कारण, बोलीं-तलाक नहीं होता तो यहां नहीं होती 

बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया 'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट हैं. एक्टर की पत्नी ने साझा किया कि तलाक नहीं होता तो वह सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले ओटीटी शो में नहीं आतीं.

aaliya siddiqui - nawazuddin siddiqui (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss OTT 2: बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया 'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट हैं. एक्टर की पत्नी ने साझा किया कि तलाक नहीं होता तो वह सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले ओटीटी शो में नहीं आतीं. हाल ही के एपिसोड में आलिया को अपने बच्चों के बारे में अपने साथी घरवाले से बात करते हुए सुना गया था. आलिया ने कहा कि मेरा जवान बेटा मेरे जैसा ही है. वह सब कुछ अपने अंदर रखता है. अगर उसे मेरी याद आ रही होगी तो भी वह किसी को नहीं बताएगा. मैं भी ऐसी ही हूं. मैं किसी के साथ साझा नहीं करती. समस्याओं के बारे में सोचकर वह बीमार भी पड़ जाता है और अस्वस्थ हो जाता है. Nawazuddin ने Kangana Ranuat की फिल्म Tiku Weds Sheru के प्रमोशन में जोड़ा Hrithik Roshan का नाम, जानिए Salman, Srk और Aamir के साथ क्या है कनेक्शन (Watch Video)

आलिया ने भावुक होते हुए कहा कि अगर मैंने तलाक नहीं लिया होता तो मैं यहां नहीं आती. लेकिन जिंदगी में काम खत्म करना बहुत जरूरी है. इससे पहले शो में आलिया इस बारे में बात करती नजर आई थीं कि कैसे उन्हें नवाजुद्दीन से प्यार हो गया था.

आलिया ने कहा था कि वह नवाजुद्दीन के भाई को जानती हैं, जो उस वक्त उनके असिस्टेंट थे. वह एक पेइंग गेस्ट के रूप में कहीं रह रही थी और तभी एक्टर के भाई ने उसे नई जगह मिलने तक उनके साथ रहने के लिए कहा. Neeyat Trailer: Vidya Balan स्टारर मर्डर-मिस्ट्री 'नीयत' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, 7 जुलाई को बड़े पर्दे पर सुलझेगी गुत्थी (Watch Video)

उन्होंने कहा, मैंने सबसे पहले उनकी तस्वीरें देखीं और मुझे उनकी आंखें पसंद आईं. उनकी आंखें बहुत सेक्सी हैं. फिर हम मिले और प्यार हो गया. फिर हम साथ रहने लगे. यही हमारा सफर रहा है.

Share Now

\