कोरोना वायरस से जंग: अमिताभ बच्चन ने लोगों से कहा- कड़वाहट को करें क्वोरंटीन
अमिताभ बच्चन ने बुधवार को एक पोस्ट शेयर कर लोगों से कड़वाहट को क्वोरंटीन करने का आग्रह किया. बिग बी ने लिखा, "आईए मन में किसी कोने में किसी के बारे में पड़ी कड़वाहट को क्वारंटीन करें, क्या पता कोई रिश्ता वेंटिलेटर पर जाने से रुक जाए."
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बुधवार को एक पोस्ट शेयर कर लोगों से कड़वाहट को क्वोरंटीन करने का आग्रह किया. बिग बी ने लिखा, "आईए मन में किसी कोने में किसी के बारे में पड़ी कड़वाहट को क्वारंटीन करें, क्या पता कोई रिश्ता वेंटिलेटर पर जाने से रुक जाए."इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह हंसते हुए दिल पर अपना हाथ रखते दिखाई दे रहे हैं.
इस पोस्ट को अब तक 4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं उनके कई सारे फैंस इस पोस्ट पर कमेंट्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. यह भी पढ़े: KBC 12 Registration Question: अमिताभ बच्चन ने पूछा टीवी शो महाभारत से जुड़ा हुआ ये खास सवाल, क्या आपको पता है जवाब
अमिताभ के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "बिल्कुल सही कहा." अन्य ने लिखा, "बहुत ही आवश्यक सलाह."
वहीं फिल्म की बात करें तो दिग्गज अभिनेता जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ शूजित सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे. फिल्म 12 जून को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.