Bhuj Trailer: अजय देवगन-संजय दत्त स्टार 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

अजय देगन ने आज अपनी फिलन 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के ट्रेलर को अपने फैंस के साथ इंटरनेट पर साझा कर दिया है. उन्होंने कहा, "जब बहादुरी आपकी कवच बन जाती है तो हर कदम आपको जीत की ओर ले जाती है! इस महान जग की अनकही कहने का साक्षी बनें, भुज द प्राइड ऑफ इंडिया.

Bhuj Trailer: अजय देवगन-संजय दत्त स्टार 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (Photo Credits: Youtube)

Bhuj: The Pride of India Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn) ने आज अपनी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के ट्रेलर को अपने फैंस के साथ इंटरनेट पर साझा कर दिया है. उन्होंने कहा, "जब बहादुरी आपकी कवच बन जाती है तो हर कदम आपको जीत की ओर ले जाती है! इस महान जग की अनकही कहने का साक्षी बनें, भुज द प्राइड ऑफ इंडिया.

अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित ये फिल्म 1971 में लड़ी गई भारत और पाकिस्तान के बीच की युद्ध की कहानी है. फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और शरद केलकर मौजूद हैं. फिल्म की कहानी इंडियन एयर फाॅर्स स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्निक से प्रेरित हैं, जिन्होंने 300 स्थानीय महिलाओं के सतह मिलकर इंडियन एयर फाॅर्स का पूरा एयर बेस तैयार किया था.

ट्रेलर इ शुरुआत होती है भुज एयरपोर्ट पर हुए एयरस्ट्राइक से. वीडियो में देखा गया कि जहां भारत पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूत करने की तैयारी कर रहा है वहीं अजय, सोनाक्षी, नोरा और शरद के किरदार देशभक्ति से भरे हुए हैं. इसमें कई एक्शन सीन्स मौजूद हैं जिसमें मिसाइल लॉन्च से लेकर वॉरशिप पर अटैक तक के कई सीन्स दिखाए गए हैं.

आपको बता दें कि फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 13 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.


संबंधित खबरें

Azaad Review: 'आजाद' की इमोशनल जर्नी ने छुआ दिल, मगर निर्देशन और स्क्रीनप्ले ने किया निराश!

Bollywood Movies Releasing January 2025: 'इमरजेंसी' से लेकर 'देवा' तक, जनवरी 2025 में रिलीज़ होने वाली बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की पूरी सूची

WCL 2025 Full schedule: 18 जुलाई से वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स सीजन 2 का आगाज, इस दिन भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों का महामुकाबला, यहां देखें पूरी  शेड्यूल

Azaad Release Date: अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म 'आजाद' की रिलीज का किया ऐलान, अगले साल इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (View Poster).

\