Bhool Chuk Maaf OTT Release: भारत-पाक तनाव के चलते राजकुमार राव की फिल्म अब थिएटर में नहीं, सीधे OTT पर होगी रिलीज

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म Bhool Chuk Maaf को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यह फिल्म पहले 9 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसका थिएटर रिलीज कैंसिल कर दिया है.

Bhool Chuk Maaf , Maddock Films (Photo Credits: Instagram)

Bhool Chuk Maaf OTT Release: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म Bhool Chuk Maaf को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यह फिल्म पहले 9 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसका थिएटर रिलीज कैंसिल कर दिया है. इसका कारण है भारत-पाक का तनाव. अब यह हल्की-फुल्की फैमिली कॉमेडी फिल्म सीधे 16 मई को Prime Video पर स्ट्रीम की जाएगी. Maddock Films और Amazon MGM Studios ने यह फैसला देशभर में बढ़ते सिक्योरिटी अलर्ट और हाई लेवल ड्रिल्स को ध्यान में रखते हुए लिया है.

दिल्ली और मुंबई में 8 मई को फिल्म की मीडिया स्क्रीनिंग होने वाली थी, जिसे भी आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया गया. फिल्म में Rajkummar Rao के साथ Wamiqa Gabbi और Sanjay Mishra नजर आएंगे. ट्रेलर में “हल्दी वाला” एक यूनिक और मजेदार कॉन्सेप्ट दिखाया गया है, जो ऑडियंस को काफी पसंद आया.

अब थिएटर में रिलीज नहीं होगी 'भूल चूक माफ':

India-Pak तनाव और देशहित को देखते हुए यह निर्णय एक ज़िम्मेदार स्टैंड माना जा रहा है. COVID के समय में जहां OTT एक मजबूरी था, आज यह एक सोच-समझकर लिया गया कदम है. मैडॉक फिल्म्स की बात करें तो यह प्रोडक्शन हाउस लगातार दमदार कंटेंट देने के लिए जाना जाता है. उन्होंने हाल फिलहाल मुंज्या, स्त्री 2 और छावा जैसी फिल्में दी हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया.

Share Now

\