ब्लैक साड़ी में Wamiqa Gabbi ने बिखेरा हुस्न का जलवा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें (View Pics)
Wamiqa Gabbi (Photo Credits: Instagram)

Wamiqa Gabbi Hot Pics: वामिका गब्बी ने एक बार फिर अपने एलिगेंट और ग्रेसफुल अंदाज़ से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी में कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ब्लैक स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ और रंग-बिरती तितलियों से सजी साड़ी पहने वामिका गब्बी का यह ट्रेंडी और ट्रेडिशनल लुक फैंस के दिलों को जीत रहा है. रेड बैकड्रॉप के सामने उनकी ये तस्वीरें किसी फैशन मैगज़ीन के फोटोशूट से कम नहीं लग रही हैं. फैंस लगातार कमेंट्स कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें "बटरफ्लाई क्वीन" कह रहा है तो कोई "ग्रेस विद ग्लैमर".

वामिका का यह लुक ना केवल फैशनेबल है बल्कि उनकी पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास को भी खूबसूरती से दर्शाता है. उन्होंने मिनिमल मेकअप और टाई-अप हेयरस्टाइल के साथ इस लुक को कंप्लीट किया है, जो उन्हें और भी एलिगेंट बना रहा है.

वामिका का देसी अवतार:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wamiqa Gabbi (@wamiqagabbi)

वामिका गब्बी पहले भी कई बार अपने फैशन चॉइसेज़ के चलते चर्चा में रह चुकी हैं. कभी वेस्टर्न आउटफिट्स तो कभी एथनिक लुक्स में, वह हर स्टाइल को बेहद कॉन्फिडेंस और क्लास के साथ कैरी करती हैं. उनका यह नया ब्लैक साड़ी लुक एक बार फिर यह साबित करता है कि वह बॉलीवुड की सबसे एलिगेंट अभिनेत्रियों में से एक हैं.

पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैन्स से लेकर सेलेब्स तक सभी वामिका की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. किसी ने उन्हें "स्टनर" बताया तो किसी ने लिखा, "Beauty with elegance" वामिका का यह ग्लैमरस अवतार यह दर्शाता है कि वह न सिर्फ टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक ट्रेंडसेटर भी हैं.