भोजपुरी में बनेगी फिल्म दोस्ताना, फर्स्ट लुक हुआ आउट
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दोस्ताना' तो आपको याद होगा. अब इसी नाम से एक फिल्म भोजपुरी में बनने वाली है. इसका फस्र्ट लुक रविवार को आउट कर दिया गया. यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा व चंद्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण वर्ल्ड वाईड फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले होने वाला है.
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दोस्ताना' (Dostana) तो आपको याद होगा. अब इसी नाम से एक फिल्म भोजपुरी में बनने वाली है. इसका फस्र्ट लुक रविवार को आउट कर दिया गया. यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा व चंद्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण वर्ल्ड वाईड फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले होने वाला है. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक पराग पाटिल (Parag Patil) कर रहे हैं और निर्माता प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) व प्रतीक सिंह (Pratik Singh) हैं.
भोजपुरी फिल्म 'दोस्ताना' इस बात की ओर भी इशारा करता है कि यह ना तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) - शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की फिल्म का रिमेक होगी और न ही अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) - जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म का. फिल्म के फर्स्ट लुक में लीड रोल में प्रदीप पांडे चिंटू नजर आ रहे हैं और उनके पीठ पर भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता अवधेश मिश्रा नजर आते हैं. पराग पाटिल की मानें तो प्रदीप सिंह कृत भोजपुरी फिल्म 'दोस्तना' इंडस्ट्री की सबसे समृद्ध फिल्म होगी. यह भी पढ़े: Monalisa Bhojpuri Bold Song: मोनालिसा ने गाने ‘आंचल उड़ल सजन सिहरे लगल बदन’ में दिखाया अपना जलवा, हॉटनेस देख रह जाओगे दंग
फिल्म 'दोस्तना' में प्रदीप पांडेय चिंटू और अवधेश मिश्रा के अलावा काजल राघवानी, रक्षा गुप्ता, संजय पांडेय, देव सिंह, अरुण काका, बालेश्वर सिंह, गोविंद बंजारा व सुबोध भी मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार राज कुमार आर पांडेय, अजीत मंडल, सुमित सिंह चंद्रवंशी व श्याम देहाती हैं. कथा व संवाद राकेश त्रिपाठी का है. पटकथा पराग पाटिल और राकेश त्रिपाठी का है. एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी पप्पू खान, दिलीप मिस्त्री, रिकी गुप्ता व संजय कोर्वे का है.