भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने पति विक्रांत सिंह संग कराया Valentine's Special फोटोशूट, खूबसूरती से मचाई सनसनी
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Photo Credits: Instagram)

भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरे और वीडियो को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती है. मोनालिसा अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है और अपनी दिलकश अदाओं से अक्सर अपने फैंस और चाहनेवालों का दिल जीत लेती हैं. मोनालिसा ने इस वैलेंटाइन डे के मौके पर एक मैगजीन के लिए अपने पति विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) के साथ वैलेंटाइन स्पेशल (Valentine's Special) फोटोशूट कराया है. जिसकी एक झलक अदाकारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

मोनालिसा ने पति विक्रांत के साथ 'द वेडिंग मंत्रा' मैगजीन के लिए वैलेंटाइन्स स्पेशल फोटोशूट किया. जिसमें दोनों कपल बेहद खुबसूरत नजर आ रहे हैं. मोनालिसा रेड और गोल्डन कलर के लहंगे में हसीन नजर आ रही हैं. रेड कलर के लहंगे के साथ ब्राइडल मेकअप मोनालिसा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. वहीं उनके पति ने भी उनको मैच करते हुए रेड और गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी हुई है. मोनालिसा और विक्रांत का यह लुक उनके चाहनेवालों खूब पसंद आ रहा है. इस खुबसूरत मैगजीन कवर को शेयर कर मोनालिसा ने लिखा, "हम इस साल के फरवरी 2021 के वैलेंटाइन स्पेशल मैगजीन कवरपेज पर हैं." मोनालिसा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. चंद मिनिटों में ही इस पोस्ट पर 10 हजार से भी ज्यादा लाइक मिले है. वहीं उनके फैंस कमेंटस कर खूब तारीफ़ कर रहे है. यह भी पढ़े: Monalisa Hot Photos: भोजपुरी हिरोइन मोनालिसा की नई फोटो फैंस को आई पसंद, बोल्ड लुक जीत रहा है दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

बता दें कि भोजपुरी फिल्मों से बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल करनेवाली मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिसवास है है. मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्म के अलावा हिंदी फिल्मों में काम किया है. वहीं स्टार पल्स का पोप्युलर शो 'नजर' में डायन बन शोहरत हासिल की. हाल ही में वो सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' में गेस्ट बनकर आईं थी.