सुशांत सिंह राजपूत के प्रेयर मीट में पहुंचे मनोज तिवारी और अक्षरा सिंह, देखिए तस्वीरें
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर पर सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार पवनहंस में किया गया. जिसके बाद सुशांत की अस्थियां उनके परिवार ने गंगा नदी में विसर्जित की.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही लोग उन्हें तरह तरह से श्रधांजली दे रहे हैं. ऐसे में अब सुशांत की प्रेयर मीट भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पहुंचे. पटना (Patna) के राजीव नगर इलाके में मौजूद सुशांत सिंह राजपूत के घर पर मनोज तिवारी पहुंचे. जहां उन्होंने सुशांत की तस्वीर आर फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस दौरान सुशांत ने उनके परिवार से मुलाकात की. तो वहीं भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी सुशांत की इस प्रेयर मीट में शामिल हुई.
ऐसे में अब सोशल मीडिया पर सुशांत के प्रेयर मीट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें मनोज तिवारी और अक्षरा सिंह उनके परिवार से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दे कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर पर सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार पवनहंस में किया गया. जिसके बाद सुशांत की अस्थियां उनके परिवार ने गंगा नदी में विसर्जित की. जिसका वीडियो भी सामने आया था.
सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. सुशांत सिंह राजपूत के रिपोर्ट में मौत का कारण एस्फिक्सिया बताया गया है. एस्फिक्सिया तब होता है जब शरीर को ऑक्सीजन नहीं मिलता है. फांसी के फंदे पर लटकने से सुशांत की जान गई है. हालांकि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के मामले उनके सभी दोस्तों से पूछताछ कर रही हैं और उनके इस कदम के पीछे की वजह तलाश रही है.