Bhaag Milkha Bhaag Re-Release: फरहान अख्तर की 'भाग मिल्खा भाग' एक बार फिर सिनेमाघरों में, 18 जुलाई को होगी रि-रिलीज (See Details)
भारतीय सिनेमा की आइकोनिक बायोपिक Bhaag Milkha Bhaag एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है. पीवीआर-इनॉक्स ने घोषणा की है कि यह फिल्म देशभर के चुनिंदा पीवीआर थिएटर्स में 18 जुलाई 2025 को री-रिलीज़ की जाएगी.
Bhaag Milkha Bhaag Re-Release: भारतीय सिनेमा की आइकोनिक बायोपिक Bhaag Milkha Bhaag एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है. पीवीआर-इनॉक्स ने घोषणा की है कि यह फिल्म देशभर के चुनिंदा पीवीआर थिएटर्स में 18 जुलाई 2025 को री-रिलीज़ की जाएगी. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 2013 में रिलीज़ के वक्त दर्शकों का दिल जीत लिया था और अब एक दशक से भी ज्यादा समय बाद दर्शकों को सिनेमाघरों में इसे फिर से देखने का मौका मिलेगा.फरहान अख्तर, जिन्होंने फिल्म में महान धावक मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई थी, ने इस मौके पर कहा, “मिल्खा सिंह जी को पर्दे पर उतारना मेरे लिए सम्मान और ज़िम्मेदारी दोनों था. खुश हूं कि दर्शक एक बार फिर इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे, जहां इसकी सच्ची भावना और इमोशन जीवंत होते हैं.”
फिल्म की अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “यह फिल्म मेरे लिए बहुत इमोशनल अनुभव थी. खासकर ‘ओ रंगरेज़’ गाने को आज भी जो प्यार मिलता है, वो खास है. इसे फिर से देखना मिल्खा सिंह जी की विरासत को सलाम करने जैसा है.” Bhaag Milkha Bhaag में दिव्या दत्ता और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. प्रसून जोशी की लिखी स्क्रिप्ट और शंकर-एहसान-लॉय के संगीत ने फिल्म को खास बनाया था. यह फिल्म सिर्फ एक स्पोर्ट्स बायोपिक नहीं, बल्कि बंटवारे की त्रासदी से निकलकर महान एथलीट बनने की प्रेरणादायक कहानी भी है, जिसने मिल्खा सिंह को ‘फ्लाइंग सिख’ बना दिया.
अब देखना दिलचस्प होगा कि दोबारा रिलीज़ पर यह फिल्म नई पीढ़ी के दर्शकों को भी उतना ही प्रेरित कर पाएगी या नहीं. फिलहाल, फैन्स में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.