Bell Bottom: अस्सी का दशक बेहद रंगीन, शानदार युग रहा है: वाणी कपूर
वाणी कपूर आगामी फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं. खासतौर पर वह अपने लुक को लेकर बहुत उत्साहित हैं, जो कि 80 के दशक वाला है. वाणी ने कहा, "मैं उत्साहित हूं कि लॉकडाउन के बाद फिर से काम शुरू करुंगी.
वाणी कपूर (Vaani Kapoor) आगामी फिल्म 'बेलबॉटम' (Bell Bottom) की शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं. खासतौर पर वह अपने लुक को लेकर बहुत उत्साहित हैं, जो कि 80 के दशक वाला है. वाणी ने कहा, "मैं उत्साहित हूं कि लॉकडाउन के बाद फिर से काम शुरू करुंगी. हालांकि अब मैं बहुत व्यस्त रहने वाली हूं, लेकिन मैं बहुत खुश हूं. मुझे दो बहुत ही दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने का मौका मिला है."
वाणी 'बेलबॉटम' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ काम करने के अलावा अभिषेक कपूर की एक अनटाइटल्ड में भी हैं, जिसमें वह आयुष्मान खुराना के साथ हैं. पीरियड ड्रामा 'शमशेरा' भी उनके पास है, जिसमें रणबीर कपूर हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने 'बेलबॉटम' की तैयारी को लेकर कहा, "लॉकडाउन में डिजिटल प्लेटफॉर्म जूम कॉल के जरिए ही काम किया." यह भी पढ़े: Vaani Kapoor Birthday: माता-पिता, बहन के बिना अपने जन्मदिन को अधूरा मानती हैं वाणी कपूर
'बेलबॉटम' सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है. इसे रंजीत एम. तिवारी ने निर्देशित, किया है. फिल्म 80 के दशक पर आधारिक है और भारत के एक ऐसे नायक की कहानी बताती है, जिन्हें भुला दिया गया है. वाणी ने कहा, "मेरे लिए अस्सी का दशक एक बेहद रंगीन, सुपर कूल युग है. उस समय की हिन्दी फिल्मों को देखना-पढ़ना भी मेरी रिसर्च का एक हिस्सा रहा, जो कि बेहद मजेदार रहा."