बप्पी लाहिड़ी पर बनेगी बायोपिक, इस एक्टर को बताया अपने किरदार के लिए पहली पसंद

बॉलीवुड में बायोपिक्स का दौर चल रहा है. पिछले कुछ सालों में कई मशहूर हस्तियों की जिंदगी को बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है. अब खबर हैं कि सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) पर भी बायोपिक बन सकती है

बप्पी लाहिड़ी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड में बायोपिक्स का दौर चल रहा है. पिछले कुछ सालों में कई मशहूर हस्तियों की जिंदगी को बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है. अब खबर हैं कि सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) पर भी बायोपिक बन सकती है. आईएएनएस से बात करते हुए खुद बप्पी लाहिड़ी ने इस बात का खुलासा किया. बप्पी लाहिड़ी ने कहा कि बहुत सारे लोग उनकी जिंदगी पर एक फिल्म बनाने के लिए उन्हें संपर्क कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि उनकी बायोपिक इसी साल रिलीज हो सकती है.

बप्पी लाहिड़ी ने अपने किरदार के लिए अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को पहली पसंद बताया. उन्होंने कहा कि अगर रणवीर सिंह उनका रोल निभाते हैं तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा. बता दें कि रणवीर सिंह भी बप्पी लाहिड़ी को बेहद पसंद करते हैं. वह उनके बहुत बड़े फैन है. पिछले साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में उन्होंने बप्पी दा को ट्रिब्यूट भी दिया था.

यह भी पढ़ें:- महान बॉक्सर माइक टायसन के स्वागत में 'जिंगल' गायेंगे बप्पी लाहिड़ी

आपको बता दें कि बप्पी लाहिड़ी ने कई पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग्स गाए हैं. इस सूची में 'याद आ रहा है', 'धोखा धोखा', 'यार बिना चैन कहां रे' जैसे कई गानों का नाम शुमार है. रणवीर सिंह की बात करें तो उन्हें जल्द ही फिल्म '83' में देखा जाएगा. इस फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 वर्ल्ड कप के सफर को दर्शाया जाएगा. रणवीर इन दिनों इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. कबीर खान इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.

Share Now

\