Sushant Singh Rajput Case: कानूनी प्रक्रिया में शामिल लोगों की मीडिया पब्लिसिटी पर लगे रोक: विकास सिंह
टेलीवीजन चैनलों पर रिया चक्रबर्ती के दिए इंटरव्यू के एक दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी किया. विकास सिंह ने ट्वीट किया, मेरा दृढ़ विश्वास है कि जो लोग कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं, उनकी मीडिया पब्लीसिटी पर रोक लगनी चाहिए.
टेलीवीजन चैनलों पर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के दिए इंटरव्यू के एक दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार के वकील विकास सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी किया. विकास सिंह (Vikas Singh) ने ट्वीट किया, मेरा दृढ़ विश्वास है कि जो लोग कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं, उनकी मीडिया पब्लीसिटी पर रोक लगनी चाहिए. अगर वो निर्दोष हैं तो ये उनकी प्रतिष्ठा को खराब करता है, और अगर वो दोषी हैं तो अनुचित रू प से उन्हें कवरेज मिल जाता है.
विकास सिंह का ये ट्वीट रिया के टेलीविजन इंटरव्यू के एक दिन बाद आया जिसमें रिया ने सुशांत के परिवार वालों पर कई आरोप लगाए. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पर उठाया सवाल, कहा- मृत्यु के समय का नहीं किया गया जिक्र
रिया के इसी इंटरव्यू के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया, जैसा कि रिया ने अपने इंटरव्यू में आरोप लगाया कि हम अपने भाई से प्यार नहीं करते थे. हां, ये सही है! क्या मैं इसीलिए अमेरिका से भारत जनवरी में आई तब जब मुझे पता चला कि मेरा भाई चंडीगढ़ में है और उसकी तबीयत ठीक नहीं है. मैं अपना बिजनेस छोड़ कर वहां से भागी भागी आई थी. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त महेश शेट्टी की अपील, कहा- जो चला गया, उसे न करें बदनाम
श्वेता ने रिया के बारे में आगे लिखा, तुमको इतनी हिम्मत है नेशनल मीडिया पर आने और मेरे भाई की छवि बिगाड़ने की, वो भी उसके मरने के बाद. तुमको क्या लगता है कि भगवान ये सब नहीं देख रहे हैं। मैं देखूंगी कि भगवान तुम्हारे साथ क्या करते हैं.