अब गुजराती में बना बादशाह का गाना 'गेंदा फूल' जिसे भूमि त्रिवेदी ने गाया है
मशहूर रैप स्टार बादशाह लोगों की मांग को देखते हुए अपने हिट सॉन्ग 'गेंदा फूल' के गुजराती संस्करण को लेकर आए हैं. भूमि त्रिवेदी ने बादशाह के साथ मिलकर इस गाने को गाया है.बादशाह ने कहा, "मैं बेहद आभारी हूं कि 'गेंदा फूल' को इस तरह की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है.
मशहूर रैप स्टार बादशाह (Badshah) लोगों की मांग को देखते हुए अपने हिट सॉन्ग 'गेंदा फूल' (Genda Phool) के गुजराती संस्करण को लेकर आए हैं. भूमि त्रिवेदी (Bhoomi Trivedi) ने बादशाह के साथ मिलकर इस गाने को गाया है. बादशाह ने कहा, "मैं बेहद आभारी हूं कि 'गेंदा फूल' को इस तरह की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है, प्रशंसकों व फॉलोअर्स द्वारा हमसे निरंतर इसके गुजराती संस्करण को बनाने को लेकर पूछा जा रहा था. मुझे गुजरात की संस्कृति, यहां का खाना और खासकर यहां की बोली बेहद पसंद है, तो अब हम बेहद प्रतिभाशाली भूमि के साथ इसके गुजराती संस्करण को लेकर आए हैं. मुझे इस पर श्रोताओं की प्रतिक्रियाओं का बेसब्री से इंतजार है."
बादशाह और भूमि ने साथ में मिलकर इसे लिखा है. गीत के बारे में बात करते हुए, भूमि ने कहा: "गेंदा फूल 'मेरे ध्यान में आया और ये मुझे इतना भा गया कि मैं इसे लूप पर बजाती रही. मैंने कभी सोचा नहीं था कि इस गाने का गुजराती संस्करण मेरे पास आएगा. मैं इस गाने को लेकर बहुत उत्साहित थी. यह भी पढ़े: गेंदा फूल सॉन्ग की सफलता के बाद बादशाह का नया गाना ‘टॉक्सिक’ हुआ रिलीज
बादशाह के गाने मैं इसे अपने शो के दौरान भी गाती हूं. मैं उनके काम, कला और उनके लेखन कौशल से बहुत प्यार करती हूं. गाने के इस वीडियो में भी जैकलीन फर्नांडीज हैं. बादशाह का पहला गाना "गेंदा फूल", जो एक बंगाली स्पर्श के साथ आता है, दुर्गा पूजा के आसपास थीम पर आधारित है, और स्नेहा शेट्टी कोहली द्वारा निर्देशित है. इसने 324 मिलियन से अधिक बार देखा है.