Irrfan Khan के बेटे Babil Khan को Anushka Sharma ने दिया बॉलीवुड में ब्रेक, Tripti Dimri संग इस फिल्म में आएंगे नजर, देखें टीजर Video
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते नजर आ रहे हैं. बाबिल भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं और उन्हें डेब्यू को लेकर घोषणा भी कर दी गई.
Babil Khan Launched in Bollywood: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते नजर आ रहे हैं. बाबिल भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं और उन्हें डेब्यू को लेकर घोषणा भी कर दी गई. बताया जा रहा है कि बाबिल को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी अपकमिंग फिल्म के साथ इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रही हैं. फिल्म के मेकर्स ने उनके प्रोजेक्ट का एक टीजर वीडियो भो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फिल्म में वो 'लैला मजनू' एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के साथ नजर आएंगे.
इस फिल्म का का निर्देशन अन्विता दत्त कर रही हैं और इसे अनुष्का शर्मा प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. इसके टीजर वीडियो में देखा गया कि फिल्म की कास्ट और क्रू बर्फीली जगह पर इसके लिए शूट कर रही है. बाबिल ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "तृप्ति डिमरी लौट आई हैं. इसमें मैं भी हूं क्योंकि मैं लॉन्च हो रहा हूं. इसका निर्माण बुलबुल की निर्मात्री कर रही हैं. ये एक लड़ाई है अपनी मां के दिल में जगह कायम करने के लिए."
बता दें कि बाबेल हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 के इवेंट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने पिता की जगह ली और उनकी जगह सम्मान स्वीकार किया. मंच पर इरफान खान को श्रद्धांजलि दी गई तो बाबिल काफी भावुक हो उठे और रोते नजर आए. उनके बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा के बाद से ही फैंस काफी खुश हैं और उनसे उम्मीदें भी लगाए हुए हैं.