बाहुबली का जलवा अब रूस में छाया, रूसी भाषा में दिखाई जा रही है प्रभास की फिल्म

डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली: द कॉन्क्लूज़न ने हिंदी सिनेमा में कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए. इस फिल्म को जनता से मिले प्यार की वजह से इसने पूरी दुनिया 1000 करोड़ से उपर की कमाई की.

बाहुबली 2 (Photo Credits: Twitter)

एक दौर था जब हिंदी रूसी भाई भाई का नारा दोनों देशों में काफी फेमस था. बॉलीवुड अभिनेता राजकपूर (Raj Kapoor) की रूस (Russia) में जबरदस्त फैन फॉलोविंग हुआ करती थी. बॉलीवुड फिल्मों और गानों को लेकर भी वहां काफी दीवानगी देखी जाती थी. लेकिन इतने सालो के बाद एक बार फिर रूस में हिंदी फिल्म का जादू देखने को मिल रहा है. दरअसल अभिनेता प्रभास की फिल्म बाहुबली: द कॉन्क्लूज़न को अब रूसी भाषा में डब करके वहां के चैनल पर दिखाया जा रहा है. इस बात की जानकारी रूसी एंबेसी ने अपने ट्विटर हैंडल रशिया इन इंडिया से दिया है.

इस ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें बाहुबली की क्लिप चल रही है जबकि ऑडियो रशियन भाषा में है. इस ट्वीट में के साथ लिखा गया कि - भारतीय सिनेमा रूस में लोकप्रियता हासिल करते हुए. देखिए रशियन टीवी अभी क्या ब्रॉडकास्ट कर रहा है. फिल्म बाहुबली रशियन वॉइसओवर के साथ.

आपको बता दे कि डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली: द कॉन्क्लूज़न ने हिंदी सिनेमा में कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए. इस फिल्म को जनता से मिले प्यार की वजह से इसने पूरी दुनिया 1000 करोड़ से उपर की कमाई की. ऐसे में अब फिल्म का जलवा रूस में देखने को मिल रहा है जो किसी भी भारतीय के लिए किसी गौरव से कम नहीं है.

Share Now

\