Baaghi 3 Song Do you Love Me: बिकिनी पहन दिशा पटानी ने किया कातिलाना डांस, देखें Video

टाइगर श्रॉफ की हिट फ्रेंचाइजी बागी के इस तीसरे इंस्टालमेंट में एक बार फिर श्रद्धा कपूर की वापसी हुई है.

बागी 3 का नया गाना (Photo Credits: YouTube)

बागी 3 से एक टाइगर श्रॉफ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं. जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. ऐसे में अब फिल्म का नया गाना Do you Love Me रिलीज कर दिया गया हैं. इस गाने में दिशा पटानी का कातिलाना अंदाज देखने को मिल रहा है. दरअसल कल ही दिशा पटानी का बिकिनी पहने हुए एक लुक सामने आया था. जिसे टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसके बाद अब दिशा का पूरा गाना सामने आ चुका है. जिसमें एक्ट्रेस का कातिलाना डांस मूव्स देखने को मिल रहा है. तो वहीं गाने में दिशा संग टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे जो मानों किसी की तलाश में जुटे हुए हो.

बात अगर दिशा पटानी के इस गाने की करे तो ये पूरी तरह से एक पैपी नंबर है. जो किसी भी पार्टी के डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए काफी है. इस गाने को म्यूजिक दिया तनिष बागची ने जबकि गाया है निकिता ने. आप भी देखिये दिशा पटानी का ये डांस नंबर. यह भी पढ़े: Baaghi 3: गर्लफ्रेंड दिशा पटानी की Photo शेयर कर टाइगर श्रॉफ ने लिखा- Do You Love Me

टाइगर श्रॉफ की हिट फ्रेंचाइजी बागी के इस तीसरे इंस्टालमेंट में एक बार फिर श्रद्धा कपूर की वापसी हुई है. वो इसके पहले पार्ट का भी हिस्सा थी. जबकि दूसरे पार्ट में दिशा पटानी का जलवा देखने को मिला था. तो वहीं तीसरे पार्ट में दिशा का कैमियो देखने को मिलेगा. इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है.

Share Now

\