Baaghi 3 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 (Baaghi 3) ने पहले वीकेंड में तो अपना धमाका खूब मचाया. फिल्म ने 3 दिन में 50 करोड़ से उपर की कमाई कर मेकर्स के चेहरे पर मुस्कान ला दी. ऐसे में अब फिल्म के चौथे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है. वीकडे के पहले दिन में फिल्म की कमाई में 50 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. दरअसल फिल्म ने तीसरे दिन 20 करोड़ से उपर की कमाई की थी जबकि चौथे दिन 9 करोड़ का बिजनेस किया. बावजूद इसके सोमवार को हुई फिल्म की कमाई को अच्छा कलेक्शन माना जा रहा है.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने बागी 3 के चौथे दिन के बिजनेस को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. तरण के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने सिंगल स्क्रीन और मेट्रो सिटी के बाहर अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके चलते फिल्म को अच्छा नंबर हासिल हुआ है. चौथे दिन की कमाई के बाद फिल्म का बिजनेस अब 62.89 करोड़ हो चुका है.
#Baaghi3 stands steady on Day 4... Single screens + plexes outside metros good... Should post strong numbers today [#Holi], post 3 pm onwards... Fri 17.50 cr, Sat 16.03 cr, Sun 20.30 cr, Mon 9.06 cr. Total: ₹ 62.89 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2020
फिल्म बागी 3 को कोरोना वायरस का भय, एग्जाम और पायरेसी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन सबके बीच फिल्म को मिल रहे कलेक्शन को अच्छा माना जा रहा है. ऐसे में सभी की निगाहें अब होली पर टिकी रहेगी.
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म को पूरी दुनिया में 5500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. जबकि भारत में ये फिल्म 4400 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म का निर्देशन का अहमद खान ने किया हैं. जबकि साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस.