Baaghi 3 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने तीसरे दिन किया कमाल, वीकेंड कमाई 50 करोड़ के पार

ये टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे बड़ी रिलीज फिल्म है. क्योंकि इसे पूरी दुनिया में 5500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. भारत में ये फिल्म 4400 स्क्रीन पर रिलीज हुई है.

बागी 3 ट्रेलर (Photo Credits: Youtube)

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म बागी 3 (Baaghi 3) बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचाना शुरू कर दिया हैं. पहले दिन 17.50 करोड़ और दूसरे दिन 16.03 करोड़ की कमाई के बाद रविवार को फिल्म के बिजनेस में जबरदस्त उछाल देखा गया. कोरोना वायरस के डर के बीच भी सिनेमाघरों में फिल्म बागी 3 को देखने के लिए संडे की अच्छी खासी भीड़ पहुंची. जिसके चलते फिल्म ने तीसरे दिन 20.30 करोड़ की कमाई कर ली है. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 53.83 करोड़ हो चुकी है.

ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने फिल्म के तीसरे दिन की कमाई को ट्विटर पर शेयर किया है. तरण के मुताबिक फिल्म को मिले मिक्स रिव्यू, कोरोना वायरस के डर और एग्जाम के माहौल में भी बागी 3 ने अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म ने मेट्रो और सिंगल स्क्रीन में अच्छा प्रदर्शन किया. जिसके चलते फिल्म ने तीसरे दिन 20 करोड़ से उपर की कमाई की हैं. जिसके फिल्म का इंडिया में कुल बिजनेस 54 करोड़ के करीब हो चुका है.

आपको बता दे कि ये टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे बड़ी रिलीज फिल्म है. क्योंकि इसे पूरी दुनिया में 5500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. भारत में ये फिल्म 4400 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म का निर्देशन का अहमद खान ने किया हैं. जबकि साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस. वीकेंड में तो फिल्म ने 50 करोड़ से उपर की कमाई कर ली है. लेकिन वीकडे फिल्म कैसा कारनामा दिखाती है इस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.

Share Now

\