Article 15: आयुष्मान खुराना की फिल्म के रैप 'शुरू करें क्या' का टीजर हुआ रिलीज, देखें वीडियो
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khuarrana) की फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया था. फिल्म के ट्रेलर ने सभी को काफी प्रभावित किया था. फिल्म की कहानी 'जातिवाद' पर आधारित है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया था. फिल्म के ट्रेलर ने सभी को काफी प्रभावित किया था. फिल्म की कहानी 'जातिवाद' पर आधारित है. आज फिल्म के रैप का टीजर रिलीज कर दिया गया. इस रैप का नाम 'शुरू करें क्या' (Shuru Karein Kya) है. टीजर में पहले फिल्म के कुछ सीन्स देखने को मिलते हैं और इसके बाद रैपर्स को देखा जा सकता है. रैप की धुन काफी दमदार है. साथ ही रैपर्स का अंदाज भी आपको खूब पसंद आएगा.
'शुरू करें क्या' नामक रैप के टीजर के साथ मेकर्स ने ये भी बताया कि पूरा गाना 10 जून को रिलीज किया जाएगा. आयुष्मान खुराना ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "फर्क लाना है तो..काम शुरू करें क्या?" एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
यह भी पढ़ें:- फिल्म 'आर्टिकल 15' में आयुष्मान खुराना का सपना हुआ पूरा
आपको बता दें कि फिल्म 'आर्टिकल 15' में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम. नास्सर, आशीष वर्मा और जीशान अयूब जैसे सितारे भी अहम रोल में है. अनुभव सिन्हा ने फिल्म का निर्देशन किया है. वह इससे पहले 'मुल्क', 'रा-वन' और 'गुलाब गैंग' जैसी बॉलीवुड फिल्म्स को डायरेक्ट कर चुके हैं. 'आर्टिकल 15' 28 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.