First look: 'आर्टिकल 15' में पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे आयुष्मान खुराना, देखें तस्वीर
'बधाई हो' और 'अंधाधुन' जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक फिल्म में पुलिस अफसर का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. फिल्म का नाम 'आर्टिकल 15' (Article 15) होगा और अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) इस फिल्म का निर्देशन करेंगे
'बधाई हो' और 'अंधाधुन' जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक फिल्म में पुलिस अफसर का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. फिल्म का नाम 'आर्टिकल 15' (Article 15) होगा और अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. वह इससे पहले 'मुल्क' और 'रा वन' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. 'आर्टिकल 15' से आयुष्मान खुराना का पहला लुक सामने आ चुका है. तस्वीर में आयुष्मान खुराना पुलिस की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे एक पुलिस की जीप भी देखी जा सकती है.
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब जैसे सितारें भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग 1 मार्च से लखनऊ में शुरू होगी.
'आर्टिकल 15' के अलावा आयुष्मान खुराना को फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में देखा जाएगा. इस फिल्म में नुसरत भरुचा भी अहम भूमिका में है.फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज हो चुका है. साथ ही 'ड्रीम गर्ल' की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं और एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता है.