क्रिकेटर केएल राहुल के जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी शेयर की ये स्पेशल फोटो, लिखा- माय पर्सन
सुनील शेट्टी के बेटी अथिया शेट्टी काफी दिनों से क्रिकेटर केएल.राहुल के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में थी. उन्हें कभी रेस्टोरेंट से बाहर हाथों में हाथ पकड़े हुए स्पॉट किया जाता तो कभी एयरपोर्ट पर एकसाथ दिखाई देते थे.
सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) काफी दिनों से क्रिकेटर केएल.राहुल (K. L. Rahul) के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में थी. उन्हें कभी रेस्टोरेंट से बाहर हाथों में हाथ पकड़े हुए स्पॉट किया जाता तो कभी एयरपोर्ट पर एकसाथ दिखाई देते थे. इन दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया था. लेकिन आज इन्स्टाग्राम पर अथिया ने अपने प्यार का इजहार किया है.
अथिया ने सोशल मीडिया पर अपनी और राहुल की फोटो शेयर की. जिसमें यह दोनों काफी क्यूट दिखाई डे रहे है. अथिया ने राहुल के कंधे पर हाथ रखा है और मुस्कुरा रही है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि "हैपी बर्थडे माय पर्सन." इस पोस्ट से आखिरकार अथिया ने पब्लिकली अपने रिश्ते को अपनाया है. ये भी पढ़ें: KL Rahul और अथिया शेट्टी के रिश्ते को लेकर सुनील शेट्टी से पूछा गया सवाल, एक्टर ने कर दी बोलती बंद
इस पोस्ट के जरिए अथिया ने अपने प्यार का इजहार कर प्यार भरा तोफहा दिया हैं. इस पोस्ट को कम समय में ही 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. अब देखना होगा कि राहुल इस पर क्या जवाब देते है.