Birthday Special: आशुतोष राणा रामलीला में निभाते थे रावण का किरदार लेकिन पहली ही फिल्म से चमक गई किस्मत
अभिनेता आशुतोष राणा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हुआ था. बचपन से ही आशुतोष राणा को एक्टिंग का काफी शौक था. वह रामलीला में रावण का किरदार निभाया करते थे.
अभिनेता आशुतोष राणा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हुआ था. बचपन से ही आशुतोष राणा को एक्टिंग का काफी शौक था. वह रामलीला में रावण का किरदार निभाया करते थे. इसके बाद उन्हें उनके गुरु ने फिल्मों में काम करने की नसीहत दी. उनके गुरु ने उसने कहा था कि उन्हें 's' अक्षर का कोई प्रोजेक्ट साइन करना चाहिए. यह सुनने के बाद आशुतोष निर्देशक महेश भट्ट से मिलने चले गए थे. आशुतोष ने उनके पैर छूने चाहे लेकिन महेश भट्ट ने उन्हें सेट से बाहर का रास्ता दिखवा दिया. लेकिन तब भी आशुतोष राणा ने हिम्मत नहीं हारी और वह लगातार महेश भट्ट से मिलने की कोशिश करते रहते थे.
जब भी आशुतोष की महेश भट्ट से मुलाकात होती थी, तब वह उनके पैर छूते थे. महेश भट्ट को यह बात जरा भी पसंद नहीं थी. एक दिन उन्होंने आशुतोष से पूछा कि वह ऐसा क्यों करते हैं. इसका जवाब देते हुए आशुतोष से कहा कि उन्हें ऐसे ही संस्कार दिए गए हैं. इसके बाद आशुतोष राणा ने महेश भट्ट के शो 'स्वाभिमान' में अहम किरदार निभाया. टीवी शोज में काम करने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखें. फिल्म दुश्मन से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
यह भी पढ़ें: - इस मशहूर अभिनेता को जाह्नवी कपूर में नहीं दिख रहा है श्रीदेवी जैसा चार्म
साल 2018 की बात करें तो आशुतोष राणा को 'धड़क' और 'मुल्क' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. दोनों ही फिल्मों में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई थी.