लाइव-एक्शन फिल्म 'द लायन किंग' में शामिल हुए आशीष विद्यार्थी, श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और असरानी
द लायन किंग (Photo Credits : IANS)

मंबई : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके बेटे आर्यन (Aryan) के साथ स्टार पावर को जोड़ने के बाद डिजनी इंडिया (Disney Channel) ने अब अपनी आगामी लाइव-एक्शन फिल्म 'द लायन किंग' (The Lion King Movie) के हिंदी संस्करण के लिए आशीष विद्यार्थी, श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और असरानी को शामिल किया है. शाहरुख और आर्यन क्रमश: राजा मुफासा और उनके बेटे सिम्बा के लिए फिल्म में अपनी आवाज देंगे.

एक बयान में कहा गया कि आशीष खलनायक स्कार को अपनी आवाज देंगे, श्रेयस टिमोन की आवाज बनेंगे, संजय पुंबा होंगे और असरानी जजु होंगे. स्टूडियो एंटरटेनमेंट, डिजनी इंडिया के मुख्या बिक्रम दुग्गल ने कहा, "द लायन किंग एक ऐसी क्लासिक फिल्म है, जो डिज्नी की दिल को छू लेने वाली कहानियों को सामने लाने का प्रतीक है."

यह भी पढ़ें : अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी करने जा रहे हैं डेब्यू, इस खास फिल्म से होगी करियर की शुरुआत

उन्होंने आगे कहा, "एक पिता और उसके बेटे और उनके दिल के रिश्ते की एक विचित्र कहानी; यह शेरों के गौरव की कहानी है जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ेगी." उन्होंने कहा, "फिल्म लाइव-एक्शन फिल्म निर्माण तकनीक और अत्याधुनिक आभासी वास्तविकता तकनीक का एक अग्रणी मिश्रण है." 'द लायन किंग' भारत में 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.