मशहूर सिंगर आशा भोसले का भी यूट्यूब पर डेब्यू, श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन पर रिलीज करेंगी ‘मैं हूं’ गाना

अब आशा भोसले भी अब यूट्यूब पर डेब्यू कर रही हैं. उन्होंने आशा भोसले ऑफिसियल नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है. हालांकि चैनल पर वो पहला गाना कल यानी 13 मई को श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन पर रिलीज करेंगी.

आशा भोसले (Photo Credits: YouTube)

बॉलीवुड की लेजेंडरी सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) के आवाज की दुनिया दीवानी है. अपनी सुरीली आवाज से कई दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. ऐसे में अब आशा भोसले भी अब यूट्यूब पर डेब्यू कर रही हैं. उन्होंने आशा भोसले ऑफिसियल नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है. हालांकि चैनल पर वो पहला गाना कल यानी 13 मई को श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन पर रिलीज करेंगी. इस बात की जानकारी खुद आशा भोसले ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. आशा भोसले ने बताया कि वो अपना यूट्यूब चैनल लांच करने जा रही हैं. जिस पर कल मैं हूं गाना रिलीज किया जाएगा. कल 13 मई यानी श्री श्री रविशंकरजी के 64वें जन्मदिन पर रात 9 बजे ये गाना रिलीज किया जाएगा. जिसके बाद मैं यहां रेगुलर वीडियो पोस्ट करूंगी. सब स्क्राइब करें.

आशा भोसले ने इस दौरान 1 मिनट के करीब का वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो मैं हूं गाने की कुछ लाइनें गा रही हैं इसके साथ ही वीडियो में श्री श्री रविशंकर भी नजर आ रहे हैं. आशा भोसले के इस चैनल अब तक 120 लोग सबस्क्राइब कर चुके हैं. लेकिन एक बार जब चैनल लांच हो जाने के बाद उम्मीद कर सकते हैं कि उसके बाद लोग इस चैनल से जोर शोर से जुड़ेंगे.

आपको बता दे कि आशा भोसले ने अपने करियर की शुरुआत 1943 में हुई थी. जिसके बाद से वो 6 दशकों तक इंडस्ट्री में छाई रहती.

Share Now

\