जन्मदिन विशेष: दर्शकों के दिलों में आज भी बसे हैं आशा भोसले के ये हसीन नगमे, देखें Video Songs

भारतीय ,मनोरंजन जगत की सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले आज 86 वर्ष की हो गई हैं. उन्होंने अपनी गायिकी दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई. अपने सिंगिंग करियर में उन्होंने करीब-करीब हर प्रकार के गाने आए. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए कुछ ऐसे ही गानें लेकर आए हैं जो आज भी बेहद पसंद किए जाते हैं.

आशा भोसले (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले आज अपना 86वां जन्म मना रही हैं. सन 1933 में महराष्ट्र के सांगली गांव में जन्मीं आशा ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हासिल किया है. संगीत से जुड़े परिवार में जन्म लेने वाली आशा ने बेहद कम उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था. बहन लता मंगेशकर के साथ मिलकर आशा ने मुंबई में काफी संघर्ष किया और अपने लिए यहां जगह हासिल की.

अपने सिंगिंग करियर में आशा भोसले में हर प्रकार के गानें गए. उनके कई गानें ऐसे हैं जिन्हें आज भी दर्शकों के दिलों में एक खास जगह हासिल है. हम आपके लिए कुछ ऐसे ही गीत लेकर आए हैं जिन्हें सुनकर आप भी मंत्रमुग्ध महसूस करेंगे.

इन आंखों की मस्ती में (In Aankhon Ki Masti Ke)

चुरा लिया है तुमने (Chura Liya Hai Tumne)

ओ लेके पहले पहला प्यार (O Leke Pehla Pehla Pyar)

कजरा मोहब्बत वाला (Kajra Mohabbat Wala)

दम मारो दम (Dum Maaro Dum)

दो लफ्जों की है (Do Lafzo Ki Hai)

दिल चीज क्या है (Dil Cheez Kya Hai)

इसी तरह से आशा भोसले के कई ऐसे गानें मौजूद हैं जिन्हें आज भी काफी पसंद किया और सूना जाता है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर देश और दुनिया में मौजूद उनके फैंस उन्हें बधाई संदेश भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Share Now

\