Article 15 Quick Movie Review: सोचने पर मजबूर करती है आयुष्मान खुराना की ये बेहतरीन फिल्म

फिल्म 'आर्टिकल 15' में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. वह इससे पहले 'मुल्क' और 'रा-वन' जैसी फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं. 'आर्टिकल 15' 28 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.

आयुष्मान खुराना (Photo Credits: Twitter)

Article 15 Quick Movie Review: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है. आयुष्मान के अलावा फिल्म में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, जीशान अयूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी अहम रोल में है. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. वह इससे पहले 'मुल्क' और 'रा-वन' जैसी फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं. इस वक्त हम फिल्म 'आर्टिकल 15' का प्रेस  देख रहे हैं और सीधा आपके लिए इस फिल्म के पहले का रिव्यू लेकर आए हैं.

फिल्म आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना ने एक आईपीएस अफसर का किरदार निभाया है. उनकी पोस्टिंग एक गांव में कर दी जाती है जहां जाति के आधार पर आजतक भेदभाव होता है. गांव में दो लड़कियों की हत्या हो जाती है और आयुष्मान खुराना इस केस को सुलझाने की कोशिश में जुट जाते हैं मगर उनकी राह में कई मुश्किलें हैं. फिल्म का पहला हाफ बेहतरीन है और सोचने पर मजबूर करता है. आयुष्मान खुराना का अभिनय लाजवाब है. साथ ही सपोर्टिंग कास्ट का काम भी बढ़िया है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी काफी अच्छा है. अभी तक अनुभव सिन्हा के निर्देशन में कोई कमी देखने को नहीं मिली है.अब देखना होगा कि फिल्म का दूसरा हाफ प्रभावित करता है कि नहीं.

यह भी पढ़ें:- Article 15: आयुष्मान खुराना ने लोगों से की पेटीशन साइन करने की गुजारिश, कहा- भंगी मत बोलो, देखें वीडियो

हमें उम्मीद है कि फिल्म 'आर्टिकल 15' का शॉर्ट रिव्यू आपको पसंद आया होगा. फिल्म की पूरी समीक्षा के लिए लेटेस्टली हिंदी के साथ बने रहे.

Share Now

\