Arbaaz Khan-Sohail Khan ने BMC की FIR के बाद होटल में खुद को किया क्वारंटाइन, दोबारा होगी कोरोना की जांच

बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और सोहेल खान और उनके बेटे निर्वाण के खिलाफ बीते दिनों बीएमसी ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के चलते एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले को लेकर आई ताजा अपडेट के अनुसार, इन सेलिब्रिटीज के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद बीएमसी और मुंबई पुलिस ने इन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया है.

अरबाज खान और सोहेल खान (Photo Credits: PTI)

FIR Against Arbaaz Khan and Sohail Khan: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान, सोहेल खान और उनके बेटे निर्वाण के खिलाफ बीते दिनों बीएमसी (BMC) ने कोविड-19 (COVID-19) नियमों का उल्लंघन करने के चलते एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले को लेकर आई ताजा अपडेट के अनुसार, इन सेलिब्रिटीज के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद बीएमसी और मुंबई पुलिस ने इन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया है. इन्हें बीते देर रात को उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के करीब ताज लैंड्स एंड होटल में क्वारंटाइन (Quarantine) पर भेजा गया. बीएमसी ने कहा कि कोविड-19 नियमों के अनुसार इन्हें अपनी क्वारंटाइन का समय पूरा करना जोग जिसके बाद इनकी दोबारा से कोरोना की जांच कराई जाएगी.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, बीएमसी अरबाज, सोहेल और निर्वाण की क्वारंटाइन तिथि पूरी होने के बाद उनकी RT PCR टेस्ट कराएगी जिससे इस बात को सुनिश्चित किया जा सके ये सभी कोरोना मुक्त हैं. इसी के साथ इन्हें अपने रहने, खाने, कोरोना टेस्ट समेत अन्य जरूरतों का खर्च खुद ही उठाना होगा. यानी इसके लिए इन्हें बीएमसी की ओर से कोई मदद नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें: BMC ने सोहेल खान, उनके बेटे निर्वान और अरबाज खान के खिलाफ FIR की दर्ज, जानें पूरा मामला

कयास ये भी लगाया जा रहा है कि बीएमसी कॉन्ट्रैक्ट टेस्टिंग पर भी काम करेगी क्योंकि अरबाज और सोहेल ने हाल ही में अपने भाई सलमान खान का अटेंड किया था जहां ये कई सारे लोगों के संपर्क में आए थे.

बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटने के बाद सोहेल, अरबाज और निर्वाण ने बीएमसी को इस बात का शपथ पत्र सौंपा था कि वो खुदको होटल में क्वारंटाइन रखेंगे. लेकिन ऐसा न करके ये सभी अपने घर निकल गए. इसी के चलते बीएमसी ने सख्ती आजमाते हुए इन सेलिब्रिटीज के खिलाफ एक्शन लिया. बता दें कि पूरे मामले पर उनके भाई सलमान खान ने चुप्पी साध रखी है और इसपर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है.

 

 

Share Now

\