मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा अनुष्का शर्मा का स्टैचू जो फैन्स से कर सकेगा बात
अनुष्का शर्मा (Photo Credits : Instagram)

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. दुनियाभर में उनके लाखों फैन्स हैं और अब इन फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में अनुष्का शर्मा का स्टैचू लगने वाला है. इस स्टैचू  के बारे में एक खास बात होगी कि यह बोल भी पाएगा. इस म्यूजियम में ऐसा पहली बार होगा जब किसी भारतीय शख्सियत का बोलने वाला स्टेचू वहां पर लगाया जाएगा. इस म्यूजियम में ओप्रा विन्फ्रे, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लुईस हैमिल्टन जैसे सितारों के भी बोलने वाले स्टैचू लगाएं जा चुके हैं और अब अनुष्का शर्मा का भी नाम इस सूची में जुड़ने जा रहा है.

हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्रों के मुताबिक, "यह सच है कि मैडम तुसाद म्यूजियम जल्द ही अनुष्का शर्मा का स्टैचू रिवील करने वाला है. इस म्यूजियम में बहुत की कम लोगों के बोलने वाले स्टेचू लगाए जाते हैं. अब अनुष्का शर्मा का नाम ओप्रा विन्फ्रे, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लुईस हैमिल्टन जैसे सितारों की सूची में शामिल होने वाला है क्योंकि इनके बोलने वाले स्टैचू पहले ही इस म्यूजियम में लगाए जा चुके हैं." खबरों की माने तो अनुष्का शर्मा के स्टैचू के हाथ में एक फोन देखा जाएगा.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा को जल्द ही फिल्म 'जीरो' और 'सुई धागा' में देखा जाएगा. 'जीरो' में उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ को भी देखा जाएगा. यह फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी. आनंद एल राय ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. 'सुई धागा' में अनुष्का के अपोजिट वरुण धवन नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म के सेट से कई तस्वीरें भी सामने आई थी.