बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कल अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया. जिसमें वो अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) और पैरेंट्स के साथ बोर्डगेम खेल रही थी. इसके साथ अनुष्का ने एक लंबा इमोशनल नोट भी लिखा था. वैसे अब अनुष्का ने बताया है कि घर में चल रहे इस मोनोपॉली गेम (Monopoly) में किसने बाजी मारी है. अनुष्का ने अपने इंस्टा स्टोरी में बताया कि इस गेम के चैम्पियन बने विराट कोहली. इसके साथ ही अनुष्का ने विराट की एक फोटो भी शेयर की. जिस पर उन्होंने लिखा कि मोनोपॉली के विनर और मेरे दिल के विजेता.
इस फोटो में विराट कोहली लंबी चौड़ी स्माइल करते दिखाई दे रहे हैं. विराट को इस अंदाज में जीत मानते देखना काफी इंटरस्टिंग हैं. जाहिर है ये विराट के फैन्स के लिए उनका ये रूप किसी ट्रीट से कम नहीं है. यह भी पढ़े: क्वारंटाइन में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ शेयर कि ये क्यूट फोटो, इंटरनेट पर हो रही है Viral

आपको बता दे कि इससे पहले अनुष्का ने जब मोनोपॉली गेम खेलते हुए जब फोटो शेयर की थी, तब उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि "यह हमारी प्राथमिक देखभाल करने वालों से है-परिवार, जिनसे हमने जिंदगी के सफर पर चलना सीखा, कैसे चलना है, कैसे खाना है, कैसे लोगों संग उठना-बैठना है और दुनिया का सामना कैसे करना है सीखा. इन्हीं चीजों में से होकर हमारी परवरिश होती है, जिसका प्रभाव हम पर काफी लंबे समय तक रहता है. आज जिस दुनिया में हम रह रहे हैं वहां कई सारी अनिश्चितताएं हैं और मुझे यकीन है कि आप में से कई लोगों ने अपने परिवारों के साथ उसी आश्वासन और मेल-जोल के भाव को महसूस किया होगा."
अनुष्का ने कोविड-19 को लेकर आगे लिखा, "हम सभी बेहद गहराई से प्रभावित हुए हैं और उम्मीद करती हूं कि आने वाले समय में हम इससे मिले सबक को याद रखेंगे."












QuickLY