Anushka Sharma Pregnant: अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने RCB की टीम के साथ मनाया जश्न, केक कटिंग की Photos हुई Viral
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से अनुष्का के प्रेग्नसी की खुश खबरी अपने फैंस को दी. विराट के साथ अनुष्का ने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर लिखा, "अब हम तीन हो गए, जनवरी 2021 में आ रहा है." इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर उन्हें बधाई दी.  इतना ही नहीं इनकी प्रेग्नेंसी की पोस्ट को सोशल मीडिया पेज  पर 15 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले है. जिस वजह से यह खबर सोशल मीडिया पर सबसे अधिक पसंद की जाने वाली पोस्ट बन गई है.

विराट और अनुष्का दुबई में आईपीएल के सीरिज के लिए आरसीबी टीम के साथ मौजूद हैं. विराट और अनुष्का की इस खुशी के अवसर पर टीम ने उनके लिए शानदार पार्टी का आयोजन किया. जिसमें यह कपल बेहद क्यूट लग रहे हैं. अनुष्का और विराट का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, अनुष्का विराट के साथ केक कटिंग कर रही हैं. अपने इन खुबसूरत पलों को एन्जॉय करती नजर आ रहीं हैं. वहीं विराट और अनुष्का के साथ इस वीडियो में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़े: Anushka Sharma Pregnant: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा जल्द बनने वाले हैं माता-पिता, क्रिकेटर ने ट्वीट कर दी बड़ी खुशखबरी 

बता दें कि अनुष्का और विराट 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी के बंधन में बंधे थे. इन दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती हैं. वहीं करीना कपूर खान और सैफ अली खान, करणवीर बोहरा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से मम्मी पापा बननेवाली खुशखबर दी.