'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर अनुपम खेर ने कहा- यह फिल्म ऑस्कर के लिए जानी चाहिए

अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया था. ट्रेलर रिलीज होने के बाद इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है.

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का एक सीन (Photo Credits: YouTube)

अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया था. ट्रेलर रिलीज होने के बाद इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है. यह फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के राजनीतिक करियर पर आधारित है. आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुपम खेर ने इस फिल्म के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि, " मनमोहन सिंह का किरदार निभाने के लिए मैंने इस किताब को पढ़ा. 28 साल की उम्र में मैंने 65 साल के बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभाया था."

इसके आगे अनुपम खेर ने कहा कि, "सेंसर बोर्ड फिल्म को देखा चुका है. अब इस फिल्म को किसी और को दिखाने का मतलब नहीं बनता है. यह मेरे करियर की सबसे मुश्किल फिल्म है. 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ऑस्कर के लिए भेजी जानी चाहिए. मगर फिल्म को लेकर पहले ही काफी विवाद हो गया है. आज से 25 साल बाद लोग इस फिल्म का जिक्र करेंगे."

यह भी पढ़ें:-  The Accidental Prime Minister Trailer: मनमोहन सिंह के किरदार में ढले अनुपम खेर, देखें शानदार ट्रेलर

आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) संजय बारू की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. पत्रकार संजय बारू (Sanjaya Baru) 2004 से 2008 के बीच मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे. जर्मन अभ‍िनेत्री सुजैन बर्नट ने इस फिल्म में सोनिया गांधी का रोल प्ले किया है और टीवी एक्ट्रेस अहाना कुमरा प्रियंका गांधी के रूप में दिखेंगी. राहुल गांधी का किरदार अर्जुन माथुर ने निभाया है. विजय रत्नाकर गुट्टे ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी.

Share Now

\