नसीरुद्दीन शाह के बयान पर अनुपम खेर बोले- देश में इतनी स्वतंत्रता है कि आप सेना को गाली दे सकते हैं, और क्या चाहिए?

भारत के मशहूर बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) द्वारा देश में असुरक्षा के माहौल वाले बयान पर देश में उनकी चारो तरफ आलोचना हो रही है.

अनुपम खेर (Photo credits : Facebook)

भारत के मशहूर बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) द्वारा देश में असुरक्षा के माहौल वाले बयान पर देश में उनकी चारो तरफ आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी नसीरुद्दीन शाह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कहा- 'इस देश में इतनी स्वतंत्रता है कि आप सेना को गाली दे सकते हैं, वायुसेना प्रमुख के बारे में उल्टा-सीधा बोल सकते हैं और सैनिकों पर पत्थर फेंक सकते हैं.' खेर ने सवाल उठाया कि एक देश में आपको और कितनी स्वतंत्रता चाहिए? नसीरुद्दीन के बयान पर उन्होंने कहा, 'उन्होंने जो महसूस किया वह कहा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह सच हो.

ज्ञात हो कि मशहूर बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कुछ दिनों पहले कहा था इस वक्त समाज में जहर फैल चुका है. लोगों को खुली छूट मिल चुकी है. दोबारा इस जिन्न को बोतल में बंद करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे देश में डर नहीं लगता लेकिन गुस्सा आता है. अपने बच्चों के लिए फिक्र होती है क्योंकि उनका मजहब ही नहीं है.

यह भी पढ़ें- नसीरुद्दीन शाह को UP नवनिर्माण सेना ने भेजा पाकिस्तान का टिकट, कहा-इतना डर लगता है तो देश छोड़ो

नसीरूद्दीन शाह के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार नकवी ने शनिवार को कहा कि देश के डीएनए में सहिष्णुता होने के कारण वरिष्ठ अभिनेता के बच्चे को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि तिल का ताड़ बनाया जा रहा है. नकवी ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि उनकी भावनाएं सही हो सकती हैं लेकिन उनके शब्दों का संभवत: गलत मतलब निकाला गया और तिल का ताड़ बनाया गया. भारत एक सहिष्णु देश है. सहिष्णुता और भाईचारा देश के डीएनए में है. इस मजबूत विरासत को नष्ट करने में कोई भी सफल नहीं हुआ.'

Share Now

\