IFFI के ज्यूरी हेड Nadav Lapid ने 'The Kashmir Files' को बताया प्रोपोगंडा, भड़के Anupam Kher और Darshan Kumar ने कही ये बड़ी बात

इफ्फी 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी के अंत में एक नया विवाद देखने को मिला. दरअसल, विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित 'द कश्मीर फाइल्स' को सोमवार को यहां प्रदर्शित किया गया...

अनुपम खेर और दर्शन कुमार (Photo Credits: Instagram)

Anupam Kher and Darshan Kumar Defend 'The Kashmir Files': इफ्फी 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी के अंत में एक नया विवाद देखने को मिला. दरअसल, विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित 'द कश्मीर फाइल्स' को सोमवार को यहां प्रदर्शित किया गया जिसे देखने के बाद इफ्फी के ज्यूरी हेड नदव लपिद ने उसे अश्लील और प्रोपोगंडा फिल्म बताया दिया. ये सुनने के बाद अनुपम खेर ने कहा, "झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो.. सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है."

उन्होंने आगे कहा, "हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. प्रलय सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है. टूलकिट गैंग जिस तरह से दोबारा सक्रिय हुआ हिया, उससे ये पूर्व नियोजित लगता है. उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है."

इसी के साथ दर्शन रावल ने भी कहा, "वे जो कुछ भी देखते और महसूस करते हैं, उस पर हर किसी की अपनी व्यक्तिगत राय होती है. लेकिन इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि द कश्मीर फाइल्स एक ऐसी फिल्म है जिसमें कश्मीरी पंडित समुदाय की वास्तविक दुर्दशा को दर्शाया गया है, जो अभी भी आतंकवाद के क्रूर कृत्यों के खिलाफ न्याय के लिए लड़ रहे हैं."

आगे बात करते हुए बात करते हुए उन्होंने कहा, "उन्होंने आगे कहा, "तो यह फिल्म अश्लीलता पर नहीं बल्कि वास्तविकता पर आधारित है.' बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन की दर्दनाक कहानी को बखूभी दर्शाया गया है. ये इस वर्ष की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही.

Share Now

\