Anu Aggarwal Reveals: 'Aashiqui' के अब तक नहीं मिले पूरे पैसे, बोलीं- 'मॉडलिंग से ज्यादा कमाया था'

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'आशिकी' से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें आज तक इस फिल्म के पूरे पैसे नहीं मिले हैं.

Anu Aggarwal (Photo Credits: Instagram)

Anu Aggarwal Reveals: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'आशिकी' से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें आज तक इस फिल्म के पूरे पैसे नहीं मिले हैं. 1990 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और अनु की पहली फिल्म ही उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बन गई थी. Pinkvilla को दिए इंटरव्यू में अनु ने बताया, "मुझे आज तक 'आशिकी' के पूरे पैसे नहीं मिले. मुझे केवल 60% पेमेंट मिला है और 40% अब भी बकाया है." उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और अपने करियर में आगे बढ़ गईं.

जब अनु से पूछा गया कि क्या उन्होंने बाद में अपने पैसे मांगे, तो उन्होंने कहा, "नहीं, ठीक है यार. मैंने मॉडलिंग में बहुत पैसा कमाया. मैं इंडिया की पहली एक्ट्रेस ब्रांड एंबेसडर में से एक थी. उस समय सिर्फ क्रिकेटर्स ही ब्रांड एंबेसडर होते थे. तो ठीक है यार, ये मेरी गिफ्ट है उनको."

Anu Aggarwal का इंस्टा पोस्ट:

'आशिकी' की सफलता के बाद अनु ने कुछ और फिल्मों में काम किया लेकिन 1999 में हुए एक गंभीर कार एक्सीडेंट ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी. इसके बाद उन्होंने ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली और आध्यात्मिक राह पर चल पड़ीं.

फिल्म 'आशिकी' को आज भी याद किया जाता है और इसका म्यूजिक सुपरहिट साबित हुआ था. इस फिल्म का सीक्वल 'आशिकी 2' साल 2013 में रिलीज हुआ था. अनु अग्रवाल की यह ईमानदारी और सकारात्मकता काबिल-ए-तारीफ है, जहां उन्होंने अपने अधूरे पेमेंट को भी एक 'गिफ्ट' के रूप में देखा.

Share Now

\