सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में न जाने पर बोलीं अंकिता लोखंडे, कहा- अगर मैं उसे उस हालत में देखती तो कभी न भूल पाती
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे उनके अंतिम संस्कार पर नहीं पहुंची थी. उनका मानना है कि सुशांत को इस हाल में देखने को उनमें ताकत नहीं थी और वो इसे कभी न भूल पाती.
Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) उनके अंतिम संस्कार पर नहीं पहुंची थी. उनका मानना है कि सुशांत को इस हाल में देखने को उनमें ताकत नहीं थी और वो इसे कभी न भूल पाती. सुशांत का अंतिम संस्कार (Funeral) मुंबई के पवन हंस श्मशान भूमि में 15 जून को किया गया था. सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने बताया कि एक पत्रकार ने फोन करके सुशांत की मौत की जानकारी उन्हें दी थी जिससे वो स्तब्ध रह गई थी.
रिपब्लिक टीवी से बातचीत में अंकिता ने कहा, "मैं सो रही थी और मुझे एक रिपोर्टर का फोन आया जिसके बाद मैं उठ गई. आमतौर पर मैं अनजान नंबर से फोन कॉल नहीं उठाती हूं लेकिन मैंने इस रिपोर्टर का कॉल उठा लिया. उस रिपोर्टर ने कहा, 'अंकिता, सुशांत ने आत्महत्या कर ली है!' ये सुनकर मानों मैं भीतर से खत्म हो गई थी. ये कुछ ऐसा था जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते."
अंकिता ने बताया इसके बाद तुरंत टीवी चालू किया और न्यूज देखा और वहां सुशांत की मौत को लेकर खबरें चलाई जा रहीं थी. अंकिता ने कहा, "मुझे नहीं पता आगे क्या करना था. मैं बस ये देख रही थी. इसके अगले दिन अंतिम संस्कार पर जाने की मेरी हिम्मत नहीं हुई क्योंकि मैं जानती थी अगर मैं सुशांत को इस हाल में कही देखती उस समय...मैं अपनी पूरी जिंदगी उसे भुला नहीं पाती. इसलिए मैंने फैसला किया कि मैं उनके अंतिम संस्कार पर नहीं जाउंगी."
आपको बता दें कि अंकिता ने सुशांत के पिता के.के सिंह और उनकी बहनों से मुलाकात की थी और परिवार का हाल जानने उनके घर भी गईं थी. सुशांत से ब्रेकअप के बावजूद वो उनकी बहनों से संपर्क में थी.
देखें ये वीडियो:
अंकिता ने कहा, "इन सबके अलावा, मुझे उनके परिवार से मिलना था. मुझे बस इस बात का ख्याल रखना था कि वो ठीक हैं. जो जाना था वो चला गया लेकिन इसके पापा थे, बहनें थी और मेरी कर्तव्य था कि मैं जाकर उनसे मिलूं. इसलिए मैं उनसे जाकर मिली और वो बेहद तकलीफ में थे."
ये भी बता दें कि सुशांत की मौत को लेकर खुलकर बात करते हुए अंकिता ने बयान दिया था कि वो बेहद चंचल स्वभाव के थे और कभी भी तनाव में आकर आत्महत्या करने वालों में से नहीं थे. अंकिता ने स्वीकार किया कि बीते चार साल से वो सुशांत से संपर्क में नहीं थी."