Milind Soman संग पुर्तगाल से स्पेन तक 320 किलोमीटर पैदल चल चुकी हैं Ankita Konwar, फोटो शेयर कर सुनाया किस्सा
बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी कमाल की फिटनेस और अपने स्पोर्ट्समैन अंदाज के लिए भी बेहद पसंद किये जाते हैं. मिलिंद अपने फ्री टाइम में अक्सर फिजिकल एक्टिविटी करते नजर आते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपनी कमाल की फिटनेस और अपने स्पोर्ट्समैन अंदाज के लिए भी बेहद पसंद किये जाते हैं. मिलिंद अपने फ्री टाइम में अक्सर फिजिकल एक्टिविटी करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर भी वो अपनी फोटोज और वीडियो पोस्ट करते हैं जिसमें वो अपने दौड़ लगाते तो कभी कसरत करते नजर आते हैं. मिलिंद की तरह ही उनकी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) भी फिटनेस के प्रति इस लगन में उनका साथ देती हैं.
अंकिता ने आज सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि एक बार वो मिलिंद के साथ पुर्तगाल से स्पेन तक 320 किलोमीटर पैदल चलकर आ चुकी हैं. उनके इस खुलासे को सुनकर लोग भी हैरान हैं और इसकी चर्चा कर रहे हैं. इतनी लंबी दूरी को चलकर पूरा करने के लिए लोग इस कपल की प्रशंसा कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अंकिता ने अपने उस सफर के दौरान की एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "पुर्तगाल से स्पेन की उस मजेदार और लंबी पदयात्रा की यादें. हमने करीब 320 किलोमीटर पैदल चलकर पूरा किया. एक लाजवाब रास्ता जहां कई देशों के कई रंगों के लोगों से मिले और कई अतुलनीय जगह यहां मौजूद हैं सभी के लिए एक्सप्लोर करने के लिए. ये मैं थी एक थका देने वाले दिन के बाद, उसी रास्ते पर एक प्राचीन जलसेतु."
इस फोटो और ढेर सारे लोगों ने कमेंट करते हुए उनकी इस बड़ी कामयाबी के लिए उन्हें बधाई दी है. लोगों ने सवाल करते हुए उनसे पूछा कि इस सफर के दौरान क्या उनके पैर नहीं दुखे? और इसी तरह के कई सवाल करके लोग अपनी हैरानी जता रहे हैं.
.