'सड़क 2' में दिलों जान से किया है काम : अंकित तिवारी
गायक अंकित तिवारी (Photo Credit-Facebook)

नई दिल्ली :  साल 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' के गानों को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं. उसी फिल्म के गाने 'सुन रहा है न तू' ने गायक अंकित तिवारी को अलग पहचान दिलाई. फिल्म 'सड़क 2' से अंकित फिर से इसी बैनर के साथ वापसी कर रहे हैं. इसी फिल्म के जरिए लगभग 20 सालों बाद महेश भट्ट फिर से निर्देशक की कुर्सी संभालने जा रहे हैं.

अंकित का कहना है कि अपनी आने वाली फिल्म के संगीत में उन्होंने बड़े ही मन से काम किया है. अंकित और विशेष फिल्म्स कई प्रोजक्ट्स के लिए साथ काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें : संगीत उद्योग को लेकर अंकित तिवारी ने दिया बयान, कहा-गैर फिल्मी संगीत से गायकों की पहचान बढ़ी

जब अंकित से यह पूछा गया कि क्या 'सड़क 2' का म्यूजिक 'आशिकी 2' के रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकता है? क्या उन पर इस तरह का कोई प्रेशर है? तो इस सवाल पर अंकित ने आईएएनएस को बताया, "मैं वाकई में नहीं जानता. इस पर काम करने के दौरान मैंने ये सबकुछ नहीं सोचा. मैंने पूरे मन से इस पर काम किया है और उम्मीद करता हूं कि यह दर्शकों के दिलों तक पहुंचे." फिलहाल अंकित को उनके नए एल्बम के गीत 'तेरे दो नैना' के लिए सराहा जा रहा है.