Boney Kapoor Birthday: अनिल कपूर ने बोनी कपूर के जन्मदिन पर शेयर की फोटो, बड़े भाई को बताया अपना सपोर्ट सिस्टम!

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके चाहनेवाले बधाई संदेश भेजकर उन्हें विश कर रहे हैं तो वहीं कपूर खानदान भी उनके इस स्पेशल डे को और खास बनाने में लगा हुआ है.

अनिल कपूर और बोनी कपूर (Photo Credits: Instagram)

Boney Kapoor Birthday: बॉलीवुड के जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके चाहनेवाले बधाई संदेश भेजकर उन्हें विश कर रहे हैं तो वहीं कपूर खानदान भी उनके इस स्पेशल डे को और खास बनाने में लगा हुआ है. आज उनके छोटे भाई और बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने ट्विटर पर उनके साथ फोटो शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

अनिल कपूर ने फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मेरे बड़े भाई, सपोर्ट सिस्टम और दोस्त बोनी कपूर को हैप्पी बर्थडे." इस फोटो को देखने के बाद फैंस इसपर कमेंट करते हुए इन भाइयों की आपसी बॉन्डिंग की सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और पिता बोनी कपूर की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव, बीमारी से ग्रस्त 3 घरेलू कर्मचारी भी हुए स्वस्थ

इसी के साथ जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी अपने पिता बोनी कपूर को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी बचपन की फोटोज को पोस्ट करके लिखा, "सबसे बेहतरीन को हैप्पी बर्थडे. आई लव यू."

गौरतलब है कि अपनी पत्नी श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर काफी हद तक व्यथित नजर आए थे. इस दुखद घड़ी में उनकी बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर समेत परिवार के सदस्यों ने उन्हें संभाला.

Share Now

\