अनिल कपूर को 'काउंसिल ऑफ यूरोपियन यूनियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स' द्वारा किया जाएगा सम्मानित
अनिल कपूर (Photo Credits: Instagram)

मुंबई:  अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) को 'यूरोप डे' (Europe Day) समारोह में भारत में यूरोपीय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल और काउंसिल ऑफ यूरोपियन यूनियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (Council of European Union Chambers of Commerce) द्वारा शुक्रवार को सम्मानित किया जाएगा. अनिल कपूर इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

इसके अलावा भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत टॉमाज कोज्लोस्की, यूरोपीय संघ के राजनयिक दूत और यूरोपीय व भारतीय कार्पोरेट जगत के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. यूरोपियन यूनियन के गठन को चिन्हित करने के लिए हर साल 9 मई के दिन यूरोप डे मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: अनिल कपूर के हमशक्ल की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, आप भी देखें

एक अधिकारी ने कहा, "अनिल कपूर को दशक भर से बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने, यूरोपीय संघ को अपना सहयोग देने और भारत में लड़कियों के अधिकारों के लिए योजना बनाने के लिए सम्मानित किया जाएगा." समारोह में इस पर भी प्रकाश डाला जाएगा कि किस तरह से यूरोप हमेशा से भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए पसंदीदा शूटिंग स्थल रहा है.