Ananya Panday Hot Photo: अनन्या पांडे ने खास दोस्त शनाया कपूर संग मिलकर दिया ऐसा हॉट पोज, देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
अनन्या पांडे और शनाया कपूर (Image Credit: Instagram)

Ananya Panday Hot Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) दूसरे स्टार्स की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने फैन्स के लिए नई तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें अपनी डेली रूटीन से जोड़े रखती हैं. तो वहीं फैंस को भी अनन्या का ये अंदाज बेहद पसंद आता है. उनका स्टाइलिस्ट लुक हमेशा सोशल मीडिया पर छाया रहता है. ऐसे में अब अनन्या एक बार फिर अपने हॉट अंदाज से सभी को इम्प्रेस कर रही है. दरअसल इस बार अनन्या अकेले नहीं बल्कि अपनी बचपन की खास दोस्त शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के साथ मिलकर गजब ढा रही हैं.

अनन्या और शनाया की ये वैसे थ्रो बैक फोटो है लेकिन दोनों का स्टाइलिस्ट अंदाज देखते ही बन रहा है. इस दौरान ने अनन्या ने वाईट कलर के ट्यूब टॉप के साथ ब्लू डेनिम पहन रखा था. जबकि शनाया वाईट टॉप के साथ वाईट शॉर्ट में नजर आई. आप भी देखिए दोनों का ग्लैमरस लुक. यह भी पढ़े: योगा करते हुए अनन्या पांडे ने शेयर की बेहद ही कमाल की Photos, देखकर आप भी बन जाएंगे फैन

 

View this post on Instagram

 

We’ll be best friends forever... because you already know too much 😝 #Throwback #ShaniCake #Soulmate

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

वर्कफ्रंट की बात करे तो अनन्या की अब तक 2 फ़िल्में स्टूडेंट ऑफ़ द इयर और पति पत्नी और वो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. दोनों ही फिल्मों में अनन्या ने अपने अभिनय से सभी को काफी इम्प्रेस किया. जबकि आने वाले समय वो ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में नजर आने जा रही हैं.