अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन को लेकर किया ट्वीट, कहा- 78 साल में जो नहीं सीख सका वो...
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. वे आए दिन अपने ट्वीट के जरिए अपनी विचारधारा कों अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए लॉकडाउन के बारे में अपनी राय देते हुए लिखा है कि लॉकडाउन काल ने उन्हें वो सीख दी है जो वे 78 साल से नहीं सीख पाए.
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन के आदेश दिए थे. इस लॉकडाउन का बॉलीवुड स्टार्स बखूबी से पालन कर रहे हैं. साथ ही अपने फैंस को सोशल मीडिया द्वारा घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं. इसी बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. वे आए दिन अपने ट्वीट के जरिए अपनी विचारधारा कों अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए लॉकडाउन के बारे में अपनी राय देते हुए लिखा है कि लॉकडाउन काल ने उन्हें वो सीख दी है जो वे 78 साल से नहीं सीख पाए.
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपनी सोच में डूबी हुई तस्वीर साझा कीं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने चिंतित होकर लिखा हैं की लॉकडाउन काल में सच्चाई को व्यतीत करने का परिणाम क्या हो सकता है. उन्होंने ट्वीट में लिखा हैं, "इस लॉकडाउन के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना , उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका ! इस सच्चाई को व्यक्त करना , इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है." यह भी पढ़े: अमिताभ बच्चन भी प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आए सामने, मुंबई से उत्तर प्रदेश के लिए चलाई 10 बसें
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ शूजित सिरकार निर्देशित फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे. इस फिल्म के ट्रेलर को लोग पसंद कर रहे है. अमिताभ की यह फिल्म लॉकडाउन के चलते ओटीजी प्लेटफार्म के जरिए 12 जून को रिलीज होगी.