दिग्गज अभिनेता सर शॉन कॉनरी (Sean Connery) का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. पांच दशक तक फैंस के दिल पर राज करने वाले कॉनरी ने हॉलीवुड फिल्म जेम्स बॉन्ड का किरदार सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली. वो बॉन्ड सीरीज की पहली पांच फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं. उनके निधन के बाद पूरी दुनिया में उनके फैंस निराश हैं. बॉलीवुड के भी तमाम सितारे उन्हें ट्रिब्यूट देते दिखाई दे रहे हैं. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक तरफ जहां मैथमेटिक्स के जरिये ट्रिब्यूट दिया वहीं रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, फरहान अख्तर जैसे सितारों ने फोटो शेयर कर उन्हें याद किया.
अमिताभ बच्चन ने उनके डेथ की तारीख को तोड़ मोड़कर ऐसे पेश किया जिससे आखिरी अंक 007 निकला. जो जेम्स बांड का नंबर है.
T 3707 - What is the date today ..
31 . 10 . 20 .. add up ➡️ .. 3 +1 is 4 .. then 1 = 5 .. then 0 .. then 2, so 4+1+2 = 7 .. then 0 ..
so .. 3+1+1+2 = 7 .. and 2 zeros before you get there ..
So .. 007 .. !!
Sean Connery passes away .. he gave life to 007 !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 31, 2020
जबकि फरहान अख्तर, रणवीर सिंह और करीना कपूर खान ने भी अपने फेवरेट जेम्स बांड को याद किया.
आप बता दे कि साल 1962 में जेम्स बांड सीरीज की पहली फिल्म 'डॉक्टर नो' के साथ शॉन कॉनरी पहली बार बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे. इसके बाद 'फ्रॉम रशिया विद लव' (1963), 'गोल्डफिंगर (1964)', 'थंडरबॉल' (1965), 'यू ओनली लिव ट्वाइस' (1967), 'डायमंड्स आर फॉरेवर' (1971) और 'नेवर से नेवर अगेन' (1983) के साथ उनका यह सिलसिला चलता रहा.