अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को भेजें ये खास तोहफे

हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 का ऐलान कर दिया गया था. फिल्म 'उरी' के लिए विक्की कौशल और 'अंधाधुन' के लिए आयुष्मान खुराना ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता था. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दोनों कालकारों को खास तोहफे भेजे हैं.

अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल (Photo Credits: Getty Images and Instagram)

हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 (National Film Awards 2019) का ऐलान कर दिया  गया था. फिल्म 'उरी' (Uri) के लिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और 'अंधाधुन' (Andhadhun) के लिए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता था. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दोनों कालकारों को खास तोहफे भेजे हैं. बिग बी ने आयुष्मान और विक्की को फूलों का गुलदस्ता गिफ्ट के रूप में दिया. साथ ही उन्होंने दोनों के लिए एक स्पेशल मैसेज भी लिखकर भेजा. अमिताभ ने अपनी और जया बच्चन की तरफ से आयुष्मान के लिए लिखा कि, "राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई. अभी ऐसे बहुत मौके आने बाकी है." विक्की के लिए भी उन्होंने ऐसा ही संदेश लिखते हए उनसे कहा कि, "आप इसे डिजर्व करते हैं. अच्छा काम करते रहिए."

आयुष्मान ने बिग बी का शुक्रियादा करते हुए कहा कि, "धन्यवाद अमिताभ सर और जया मैम. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है." इसी तरह विक्की ने लिखा कि, "ये मेरे लिए मेरी दुनिया की तरह है."

यह भी पढ़ें:- 'ड्रीम गर्ल' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर साड़ी पहनकर स्टेज पर पहुंचे आयुष्मान खुराना, देखें वीडियो

विक्की कौशल को बिग बी द्वारा भेजा गया गिफ्ट (Photo Credits: Instagram)

आपको बता दें कि नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद आयुष्मान ने कहा था कि, "इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार को जीतकर मैं बेहद विनम्र और आभार महसूस कर रहा हूं. एक कलाकार के रूप में मैंने हमेश शानदार कंटेंट को पेश करने की कोशिश की है जो भीड़ से अलग लगे. आज का सम्मान मेरी मेहनत, मेरे विश्वास और फिल्मों में मेरे सफर और साथ ही फिल्मों में काम करने की मेरी वजह को पूरा करता है." विक्की कौशल की बात करें तो उन्होंने 'उरी' की टीम, देश और फौज को अपना अवॉर्ड डेडिकेट किया था.

Share Now

\